विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए 3 मार्च 2023 के महत्वपूर्ण करेंट अफेयर्स

3 मार्च 2023 के महत्वपूर्ण करेंट अफेयर्स

हिंदी में आज का करेंट अफेयर्स – Today’s Current Affairs In Hindi – 03 मार्च 2023

Q.01 निम्न में से कौन सा प्लेटफॉर्म छोटे मूल्य के लेनदेन के लिए UPI LITE लॉन्च करने वाला पहला प्लेटफॉर्म बना है?

A) पेटीएम पेमेंट्स बैंक

B) फोन पे

C) गूगल पे

D) एयरटेल पेमेंट्स बैंक

उत्तर: A

Q.02 दिल्ली में संपन्न हुए 8वें रायसीना डायलॉग की थीम क्या रही?

A) Provocation, Uncertainty, Turbulence: Lighthouse in the Tempest

B) Terra Nova: Impassioned, Impatient and Imperilled

C) “21@20: Navigating the Alpha Century”

D) “New Geometrics | Fluid Partnerships | Uncertain Outcomes”

उत्तर: A

Q.03 एंटरप्रेन्योर ईयर ऑफ द ईयर 2022 से किसे सम्मानित किया गया है?

A) अमन गुप्ता

B) उदय कोटक

C) सज्जन जिंदल

D) आलोक सिंह

उत्तर: C

Q.04 गोदरेज केमिकल इंडस्ट्री के नए सीईओ के रूप में किसे नियुक्त किया गया है?

A) रवि तिलक

B) अमित रंजन

C) सुधाकर राज

D) विशाल शर्मा

उत्तर: D

Q.05 GSM एसोसिएशन द्वारा किस देश को गवर्नमेंट लीडरशिप अवार्ड 2023 से सम्मानित किया गया है?

A) सिंगापुर

B) भारत

C) नार्वे

D) फिनलैंड

उत्तर: B

Q.06 हाल ही में किसे पीआईबी का प्रधान महानिदेशक नियुक्त किया गया है?

A) दिनेश पात्रा

B) सतीश गुप्ता

C) सुरेश प्रभु

D) राजेश मल्होत्रा

उत्तर: D

Q.07 हाल ही में किसने बरिसू कन्नड़ दिम दिमावा महोत्सव का उद्घाटन किया?

A) रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह

B) गृह मंत्री अमित शाह

C) प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी

D) वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण

उत्तर: C

Q.08 किस खिलाड़ी ने 2022 का सर्वश्रेष्ठ फीफा खिलाड़ी का पुरस्कार जीता है?

A) क्रिस्टियानो रोनाल्डो

B) लियोनेल मेसी

C) सुनील छेत्री

D) हैरी केन

उत्तर: B

Q.09 केंद्र सरकार ने किस राज्य में औरंगाबाद और उस्मानाबाद का नाम बदलने की मंजूरी दी है?

A) तेलंगाना

B) आंध्र प्रदेश

C) गुजरात

D) महाराष्ट्र

उत्तर: D

Q.10 केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने किस राज्य के रीवा में 204 किलोमीटर की कुल लंबाई वाली 2,444 करोड़ रुपये की 7 राष्ट्रीय राजमार्ग परियोजनाओं का उद्घाटन किया?

A) राजस्थान

B) महाराष्ट्र

C) मध्य प्रदेश

D) गुजरात

उत्तर: C

यह भी पढ़े:

विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए 2 मार्च 2023 के महत्वपूर्ण करेंट अफेयर्स

कीड़ा जड़ी की कीमत है सोने से भी ज्यादा | जानें, कीड़ा जड़ी से होने वाले फायदे, इसकी कीमत और इसके लिए होने वाली मारामारी के बारे में

चाय की खोज कहां व कैसे हुई ? जानिए, चाय के चक्कर में अंग्रेजों ने किस प्रकार से दो देशों का इतिहास बदल डाला !!!

हिंदी में करेंट अफेयर्स – Current Affairs In Hindi – Daily Current Affairs

आज के दौर में सभी प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए करेंट अफेयर्स (Current Affairs) बहुत ही महत्वपूर्ण हो गया है। जब महत्वपूर्ण हो ही गया है, तो सभी प्रतिभागियों के लिए आवश्यक है कि वो Current Affairs में अपडेट रहें। आज कल देखा जा रहा है कि बढ़ते Competition की वजह से करेंट अफेयर्स Deeply पूछा जा रहा है। इस वजह से संदेह की स्थिति निर्मित हो रही है कि करेंट अफेयर्स की तैयारी किस प्रकार से पुख्ता रखी जाय।

तो हमारे हिसाब से Current Affairs की तैयारी बेहतरीन रखने के लिए सबसे ज्यादा आवश्यक है नियमित (Regular) Current Affairs के 10 प्रश्न पढ़ना व पिछले एक दिन का Revise करना। इससे क्या होगा कि समय भी बचेगा और Current Affairs भी आसानी से तैयार हो जाएगा। आप इस बात का खुद अंदाजा लगा सकते है कि प्रतिदिन करेंट अफेयर्स के 10 प्रश्न पढ़ने और पिछले एक दिन का दोहराने में मुश्किल से 20 मिनट लगेगा।

इसके अलावा एक अन्य महत्वपूर्ण जानकारी ये बताना चाहता हूँ कि इसी साइट पर करेंट अफेयर्स क्विज का भी सेशन है। आप उसमें जब चाहे भाग लेकर अपने करेंट अफेयर्स की तैयारी का परीक्षण कर सकते है कि आपका करेंट अफेयर्स कितना मजबूत है।

सम्बंधित लेख

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

लोकप्रिय