31 जनवरी 2023 के महत्वपूर्ण करेंट अफेयर्स – Important Current Affairs of 31 January 2023

Current Affairs of 31 January 2023

आज के दौर में सभी प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए करेंट अफेयर्स (Current Affairs) बहुत ही महत्वपूर्ण हो गया है। जब महत्वपूर्ण हो ही गया है, तो सभी प्रतिभागियों के लिए आवश्यक है कि वो Current Affairs में अपडेट रहें। आज कल देखा जा रहा है कि बढ़ते Competition की वजह से करेंट अफेयर्स Deeply पूछा जा रहा है। इस वजह से संदेह की स्थिति निर्मित हो रही है कि करेंट अफेयर्स की तैयारी किस प्रकार से पुख्ता रखी जाय।

तो हमारे हिसाब से Current Affairs की तैयारी बेहतरीन रखने के लिए सबसे ज्यादा आवश्यक है नियमित (Regular) Current Affairs के 10 प्रश्न पढ़ना व पिछले एक दिन का Revise करना। इससे क्या होगा कि समय भी बचेगा और Current Affairs भी आसानी से तैयार हो जाएगा। आप इस बात का खुद अंदाजा लगा सकते है कि प्रतिदिन करेंट अफेयर्स के 10 प्रश्न पढ़ने और पिछले एक दिन का दोहराने में मुश्किल से 20 मिनट लगेगा।

इसके अलावा एक अन्य महत्वपूर्ण जानकारी ये बताना चाहता हूँ कि इसी साइट पर करेंट अफेयर्स क्विज का भी सेशन है। आप उसमें जब चाहे भाग लेकर अपने करेंट अफेयर्स की तैयारी का परीक्षण कर सकते है कि आपका करेंट अफेयर्स कितना मजबूत है।

तो आइए, इसी बात पे शुरू करते हैं आज का करेंट अफेयर्स।

हिंदी में आज का करेंट अफेयर्स – Today’s Current Affairs In Hindi – 31 जनवरी 2023

Q.01 कृषि क्षेत्र में महिलाओं को सशक्त बनाने के लिए पेप्सिको और CARE ने किस देश में ‘शी फीड्स द वर्ल्ड’ (She Feeds the World) कार्यक्रम शुरू किया है?

A) नेपाल में

B) भारत में

C) श्रीलंका में

D) भूटान में

उत्तर: B)

Q.02 नीति आयोग, केन्द्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड और इंटेल इंडिया ने एआई एवं टिंकरिंग जैसे भविष्य के कौशल को औपचारिक पाठ्यक्रम में शामिल करने के लिए किस क्षेत्र में बदलाव लाने के लिए परस्पर सहयोग किया है?

A) शिक्षा क्षेत्र

B) वन क्षेत्र

C) युद्ध क्षेत्र

D) रक्षा क्षेत्र

उत्तर: A)

Q.03 जिले में जैविक संतरे की फसल को चिह्नित करने के लिए किस राज्य के रसोमा गांव में दो दिवसीय ऑरेंज फेस्टिवल का तीसरा संस्करण आयोजित किया गया?

A) त्रिपुरा

B) मिजोरम

C) नागालैंड

D) मणिपुर

उत्तर: C)

Q.04 फोर्ब्स रियलटाइम बिलेनियर की लिस्ट में भारत के कौन सबसे सफल कारोबारी, चौथे स्थान से खिसककर सातवें स्थान पर पहुंच गए हैं?

A) मुकेश अंबानी

B) रतन टाटा

C) आनंद महिंद्रा

D) गौतम अडाणी

उत्तर: D)

Q.05 किस देश ने शेयर बाजार में बड़ा बदलाव करते हुए टी+1 (T+1 settlement) सेटेलमेंट लागू कर दिया है?

A) जापान

B) भारत

C) अमेरिका

D) ब्राजील

उत्तर: B)

Q.06 एयरो इंडिया शो-2023 का आयोजन भारत के किस शहर में 13 से 17 फरवरी तक होगा?

A) जयपुर

B) मुंबई

C) बेंगलुरु

D) इंदौर

उत्तर: C)

Q.07 देश में अपनी तरह का पहली इंट्रानेजल कोविड-19 वैक्सीन इनकोवैक किन दो मंत्रियों के द्वारा लांच की गई?

A) अमित शाह और राजनाथ सिंह द्वारा

B) अनुराग ठाकुर और निर्मला सीतारमण द्वारा

C) स्मृति ईरानी और मनसुख मांडविया द्वारा

D) मनसुख मांडविया और जितेंद्र सिंह

उत्तर: D)

Q.08 दुनिया भर में भारत के डिजिटल सामानों को व्यापक रूप से अपनाने को सुनिश्चित करने के तरीकों और साधनों पर ध्यान केंद्रित करने के लिए पहले भारत स्टैक डेवलपर्स सम्मेलन का आयोजन कहां किया गया?

A) ग्वालियर

B) नई दिल्ली

C) रांची

D) कोहिमा

उत्तर: B)

Q.09 राष्ट्रीय कैडेट कोर (NCC) के 75 साल पूरे होने के अवसर पर एक स्पेशल डे कवर और 75 रुपये मूल्य का एक स्मारक सिक्का किसके द्वारा जारी किया गया?

A) प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी

B) वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण

C) वाणिज्य मंत्री पीयूष गोयल

D) खेल मंत्री अनुराग ठाकुर

उत्तर: A)

Q.10 भारत सरकार ने ऐतिहासिक मुगल गार्डन का नाम बदलकर, नया नाम क्या रखा है?

A) भारत उद्यान

B) राष्ट्रपति उद्यान

C) पर्यटक उद्यान

D) अमृत उद्यान

उत्तर: D)

यह भी पढ़े:

30 जनवरी 2023 के महत्वपूर्ण करेंट अफेयर्स – Important Current Affairs of 30 January 2023

किस नियम के तहत सांसदों को संसद से निलंबित किया जा सकता है ?

सुप्रीम कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश की नियुक्ति कैसे होती है ? जानें पूरी प्रक्रिया

सम्बंधित लेख

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

लोकप्रिय