आज के इस लेख में हम भारत की राजव्यवस्था से जुड़े 20 प्रश्नों के बारे में जानेंगे (20 Important Questions of Indian Polity), जोकि सभी प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए महत्वपूर्ण होने वाले हैं। (Top-20 Important Questions of Indian Polity, Indian polity Top-20 Questions in Hindi, Polity of India)
तो आइए जानते हैं……..
भारत की राजव्यवस्था (Polity of India)
जैसा कि हम सभी जानते हैं कि आज के दौर में सभी प्रतियोगी परीक्षाओं में सामान्य ज्ञान और सामान्य अध्ययन (Gk & Gs) का अच्छा खासा-सिलेबस रहता है। यहां तक की दिन-प्रतिदिन इनकी हिस्सेदारी बढ़ती ही जा रही है। जहां पहले SSC की विभिन्न परीक्षाओं में सामान्य ज्ञान और सामान्य अध्ययन का सिलेबस बहुत कम रहता था, आज वहां भी सामान्य ज्ञान और सामान्य अध्ययन चयन होने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं।
ऐसा हम इसलिए कह रहे हैं, क्योंकि पहले जिन बच्चों का मैथ, रीजनिंग, इंग्लिश ठीक रहती थी, तो वो मानते थे कि वे एग्जाम को क्लियर कर जाएंगे, लेकिन सामान्य ज्ञान और सामान्य अध्ययन की हिस्सेदारी बढ़ने से एग्जाम क्वालीफाई करने में दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।
तो इस समस्या का एक ही सॉल्यूशन है। वह यह है कि सामान्य ज्ञान और सामान्य अध्ययन में अपनी पकड़ को मजबूत बनाना। इसी सिलसिले में हमने अपनी इस वेबसाइट पर सामान्य ज्ञान के प्रमुख पांच विषयों इतिहास, भूगोल, अर्थशास्त्र, भारत की राजव्यवस्था और विज्ञान पर महत्वपूर्ण और सिलेक्टेड प्रश्नों की सीरीज लाने का निर्णय लिया है।
यकीन मानिएगा, यहां पर जो क्वेश्चन उपलब्ध कराए गए हैं, वे SSC के साथ-साथ सभी प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए महत्वपूर्ण होने वाले हैं, यहां तक की स्टेट-PCS के लिए भी महत्वपूर्ण होने वाले हैं। तो आइए चलते हैं प्रश्नों की तरफ।
भारत की राजव्यवस्था के 20 महत्वपूर्ण प्रश्न (20 Important Questions of Indian Polity)
प्रश्न 1: प्रस्तावना कहां अपनी गई थी?
(A) भारतीय सर्वोच्च न्यायालय
(B) भारतीय संसद
(C) संविधान सभा
(D) राष्ट्रपति कार्यालय
उत्तर: (C)
प्रश्न 2: पहली बार संविधान दिवस कब मनाया गया था?
(A) 2014
(B) 2015
(C) 2013
(D) 2016
उत्तर: (B)
प्रश्न 3: संविधान दिवस किस दिन मनाया जाता है?
(A) 26 नवंबर
(B) 26 दिसंबर
(C) 26 जनवरी
(D) 26 अक्टूबर
उत्तर: (A)
प्रश्न 4: संविधान सभा की पहली बैठक कब हुई थी?
(A) 9 दिसंबर 1946
(B) 9 नवंबर 1946
(C) 10 अक्टूबर 1947
(D) 15 जनवरी 1947
उत्तर: (A)
प्रश्न 5: संविधान सभा की पहली बैठक की अध्यक्षता किसने की थी?
(A) पंडित जवाहरलाल नेहरू
(B) डॉ राजेंद्र प्रसाद
(C) सच्चिदानंद सिन्हा
(D) डॉक्टर भीमराव अंबेडकर
उत्तर: (C)
प्रश्न 6: संविधान सभा की दूसरी बैठक कब हुई थी?
(A) 9 दिसंबर 1946
(B) 11 दिसंबर 1946
(C) 13 दिसंबर 1946
(D) 15 दिसंबर 1946
उत्तर: (B)
प्रश्न 7: संविधान सभा की तीसरी बैठक कब हुई थी?
(A) 9 दिसंबर 1946
(B) 11 दिसंबर 1946
(C) 13 दिसंबर 1946
(D) 15 दिसंबर 1946
उत्तर: (C)
प्रश्न 8: भारत के संविधान में उल्लेखित “हम, भारत के लोग (WE, THE PEOPLE OF INDIA)” कहां से लिया गया है?
(A) संयुक्त राष्ट्र के चार्टर से
(B) अमेरिका के संविधान से
(C) ऑस्ट्रेलिया के संविधान से
(D) नीदरलैंड के संविधान से
उत्तर: (A)
प्रश्न 9: संविधान की प्रस्तावना रखने का विचार कहां से आया?
(A) ऑस्ट्रेलिया के संविधान से
(B) फ्रांस के संविधान से
(C) म्यांमार के संविधान से
(D) अमेरिका के संविधान से
उत्तर: (D)
प्रश्न 10: भारतीय संविधान की “प्रस्तावना की भाषा” को किस देश से लिया गया है?
(A) जर्मनी
(B) रसिया
(C) ऑस्ट्रेलिया
(D) अमेरिका
उत्तर: (C)
प्रश्न 11: 13 दिसंबर 1946 को संविधान सभा में प्रस्तावना किसके द्वारा पेश की गई?
(A) सच्चिदानंद सिन्हा
(B) पंडित जवाहरलाल नेहरू
(C) डॉ भीमराव अंबेडकर
(D) गुलजारीलाल नंदा
उत्तर: (B)
प्रश्न 12: संविधान सभा की किस बैठक में प्रस्तावना पेश की गई?
(A) पहली बैठक
(B) दूसरी बैठक
(C) तीसरी बैठक
(D) चौथी बैठक
उत्तर: (C)
प्रश्न 13: संविधान सभा में जब प्रस्तावना पेश की गई, उस समय संविधान सभा की अध्यक्षता कौन कर रहे थे?
(A) पंडित जवाहरलाल नेहरू
(B) डॉ राजेंद्र प्रसाद
(C) डॉक्टर भीमराव अंबेडकर
(D) सच्चिदानंद सिन्हा
उत्तर: (B)
प्रश्न 14: संविधान सभा द्वारा प्रस्तावना को कब स्वीकृत किया गया?
(A) 22 जनवरी 1947
(B) 26 जनवरी 1950
(C) 26 नवंबर 1946
(D) 15 अगस्त 1947
उत्तर: (A)
प्रश्न 15: संविधान सभा की पहली बैठक में कुल कितने लोग उपस्थित थे?
(A) 289
(B) 208
(C) 389
(D) 395
उत्तर: (B)
प्रश्न 16: संविधान सभा की दूसरे दिन की बैठक की अध्यक्षता किसके द्वारा की गई?
(A) पंडित जवाहरलाल नेहरू
(B) सच्चिदानंद सिन्हा
(C) गोपाल सिंह
(D) डॉ राजेंद्र प्रसाद
उत्तर: (D)
प्रश्न 17: निम्नलिखित में से किसने उद्देश्य प्रस्ताव पेश किया था, जिसको बाद में भारतीय संविधान की प्रस्तावना के रूप में ग्रहण किया गया?
(A) पंडित जवाहरलाल नेहरू
(B) सरदार वल्लभभाई पटेल
(C) महात्मा गांधी
(D) डॉक्टर भीमराव अंबेडकर
उत्तर: (A)
प्रश्न 18: पुराना संसद भवन, जिसमें संविधान सभा की बैठक हुआ करती थी, आज उसे किस नाम से जाना जाता है?
(A) संविधान निर्माण घर
(B) लोकतंत्र निर्माण
(C) संविधान सदन
(D) गांधी भवन
उत्तर: (C)
प्रश्न 19: भारतीय संविधान की उद्देशिका का स्रोत क्या है?
(A) ब्राजीलियन संविधान
(B) अमेरिकी संविधान
(C) ऑस्ट्रेलियन संविधान
(D) उपरोक्त में से कोई नहीं
उत्तर: (B)
प्रश्न 20: 26 जनवरी 1950 को भारत की वास्तविक संवैधानिक स्थिति क्या थी?
(A) लोकतंत्रात्मक गणराज
(B) संपूर्ण प्रभुत्व-संपन्न लोकतंत्रात्मक गणराज्य
(C) संपूर्ण प्रभुत्व-संपन्न पंथनिरपेक्ष लोकतंत्रात्मक गणराज्य
(D) संपूर्ण प्रभुत्व-संपन्न समाजवादी पंथनिरपेक्ष लोकतंत्रात्मक गणराज्य
उत्तर: (B)
बेहतर जानकारी और निरंतर अपडेट रहने के लिए हमारे साथ टेलीग्राम और व्हाट्सएप में जरूर जुड़े।
Indian Polity के ये प्रश्न आप सभी को कैसे लगें? कमेंट के माध्यम से जरूर बताएं, साथ ही बेहतर जानकारी और अपडेट रहने के लिए हमें सब्सक्राइब करें।
यह भी पढ़ें:
भारतीय राजव्यवस्था के 20 महत्वपूर्ण प्रश्न और उनके उत्तर | भाग-2
यदि आप किसी भी प्रतियोगी परीक्षा (UPSC-STATE PCS-SSC-BANK-RAILWAY-POLICE-SI, इनके अलावा विभिन्न प्रकार के वन-डे एग्जाम्स) की तैयारी कर रहे हैं या फिर अपना नॉलेज बढ़ाने के उद्देश्य से विभिन्न प्रकार की बुक्स पढ़ने की इच्छा रखते हैं, तो नीचे दी गई बुक्स में से अपनी आवश्यकता और इच्छानुसार बुक्स का चयन कर सकते हैं……..धन्यबाद।