विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए भारतीय राजव्यवस्था के 20 महत्वपूर्ण प्रश्न और उनके उत्तर | भाग-3

Indian polity Top-20 Questions

आज के इस लेख में हम भारतीय राजव्यवस्था से जुड़े 20 प्रश्नों के बारे में जानेंगे (20 Important Questions of Indian Polity), जोकि सभी प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए महत्वपूर्ण होने वाले हैं। (Top-20 Important Questions of Indian Polity, Indian polity Top-20 Questions in Hindi, Polity of India)

तो आइए जानते हैं……..

भारतीय राजव्यवस्था (Indian Polity)

जैसा कि हम सभी जानते हैं कि आज के दौर में सभी प्रतियोगी परीक्षाओं में सामान्य ज्ञान और सामान्य अध्ययन (Gk & Gs) का अच्छा खासा-सिलेबस रहता है। यहां तक की दिन-प्रतिदिन इनकी हिस्सेदारी बढ़ती ही जा रही है। जहां पहले SSC की विभिन्न परीक्षाओं में सामान्य ज्ञान और सामान्य अध्ययन का सिलेबस बहुत कम रहता था, आज वहां भी सामान्य ज्ञान और सामान्य अध्ययन चयन होने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं।

ऐसा हम इसलिए कह रहे हैं, क्योंकि पहले जिन बच्चों का मैथ, रीजनिंग, इंग्लिश ठीक रहती थी, तो वो मानते थे कि वे एग्जाम को क्लियर कर जाएंगे, लेकिन सामान्य ज्ञान और सामान्य अध्ययन की हिस्सेदारी बढ़ने से एग्जाम क्वालीफाई करने में दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।

तो इस समस्या का एक ही सॉल्यूशन है। वह यह है कि सामान्य ज्ञान और सामान्य अध्ययन में अपनी पकड़ को मजबूत बनाना। इसी सिलसिले में हमने अपनी इस वेबसाइट पर सामान्य ज्ञान के प्रमुख पांच विषयों इतिहास, भूगोल, अर्थशास्त्र, भारतीय राजव्यवस्था और विज्ञान पर महत्वपूर्ण और सिलेक्टेड प्रश्नों की सीरीज लाने का निर्णय लिया है।

यकीन मानिएगा, यहां पर जो क्वेश्चन उपलब्ध कराए गए हैं, वे SSC के साथ-साथ सभी प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए महत्वपूर्ण होने वाले हैं, यहां तक की स्टेट-PCS के लिए भी महत्वपूर्ण होने वाले हैं। तो आइए चलते हैं प्रश्नों की तरफ।

भारतीय राजव्यवस्था के 20 महत्वपूर्ण प्रश्न (20 Important Questions of Indian Polity)

प्रश्न 1: निम्नलिखित में से किसका उल्लेख प्रस्तावना में नहीं है?

(A) न्याय

(B) स्वतंत्रता

(C) समानता

(D) लोक कल्याण

उत्तर: (D)

प्रश्न 2: भारतीय संविधान की प्रस्तावना इंगित करती है कि संविधान का स्रोत है?

(A) भारत का राष्ट्रपति

(B) भारत का प्रधानमंत्री

(C) भारत के लोग

(D) लोकसभा

उत्तर: (C)

प्रश्न 3: भारतीय संविधान के उद्देश्यों में से एक के रूप में आर्थिक न्याय का उपबंध किसमें किया गया है?

(A) उद्देशिका और मूल अधिकार

(B) उद्देशिका और राज्य के नीति निर्देशक तत्व

(C) मूल अधिकार और राज्य के नीति निर्देशक तत्व

(D) उपरोक्त में से कोई नहीं

उत्तर: (B)

प्रश्न 4: किस मामले के फैसले में सर्वोच्च न्यायालय ने सर्वप्रथम घोषित किया कि उद्देशिका संविधान का हिस्सा नहीं है?

(A) बेरुबारी

(B) गोलकनाथ

(C) सज्जन सिंह

(D) केशवानंद भारती

उत्तर: (A)

प्रश्न 5: संविधान को एक पवित्र दस्तावेज किसने कहा है?

(A) जवाहरलाल नेहरू

(B) महात्मा गांधी

(C) भीमराव अंबेडकर

(D) के एम मुंशी

उत्तर: (C)

प्रश्न 6: निम्नलिखित में से किस मामले में सर्वोच्च न्यायालय ने धारणा प्रस्तुत की कि उद्देशिका संविधान का हिस्सा है?

(A) बेरुबारी

(B) सज्जन सिंह

(C) गोलकनाथ

(D) एस आर बोम्मई

उत्तर: (D)

प्रश्न 7: प्रस्तावना की कौन सी विशेषता में कहा गया है कि किसी भी सह-नागरिक के साथ गौण व्यवहार नहीं होना चाहिए?

(A) न्याय

(B) भाईचारा

(C) समानता

(D) अधिकार

उत्तर: (B)

प्रश्न 8: निम्न में से कौन सही है?

(A) सामाजिक समानता संविधान में प्रत्याभूत नहीं है।

(B) देश में सामाजिक समानता पहले से ही विद्यमान थी।

(C) सामाजिक समानता संविधान में प्रत्याभूत है।

(D) उपरोक्त में से कोई नहीं।

उत्तर: (C)

प्रश्न 9: भारत एक है?

(A) एक राज्य इकाई

(B) प्रांतों का संघ

(C) राज्यों का संघ

(D) संघ राज्य

उत्तर: (C)

प्रश्न 10: भारत के संविधान में भारत को किस रूप में वर्णित किया गया है? (SSC CGL 2000, 2014)

(A) संघ

(B) राज्यों का संघ

(C) एकात्मक

(D) परिसंघ-कल्प

उत्तर: (A)

प्रश्न 11: निम्नलिखित में से किस अनुच्छेद में इंडिया को भारत भी कहा गया है? (SSC CPO 2017)

(A) अनुच्छेद 1

(B) अनुच्छेद 2

(C) अनुच्छेद 3

(D) अनुच्छेद 4

उत्तर: (A)

प्रश्न 12: भारत के संविधान के किस अनुच्छेद के अंतर्गत, संसद नए राज्य को भारतीय संघ में सम्मिलित कर सकती है? (uttarakhand Civil Judge 2009)

(A) अनुच्छेद 1

(B) अनुच्छेद 2

(C) अनुच्छेद 3

(D) अनुच्छेद 4

उत्तर: (B)

प्रश्न 13: भारत के संविधान के अंतर्गत निम्नलिखित में से किसको राज्यों की सीमाओं को परिवर्तित करने की शक्ति प्राप्त है? (UPPCS 2015)

(A) लोकसभा को

(B) राष्ट्रपति को

(C) सर्वोच्च न्यायालय को

(D) संसद को

उत्तर: (D)

प्रश्न 14: कथन (A): भारतीय संविधान के अनुच्छेद 1 में भारत को संघीय राष्ट्र के स्थान पर राज्यों का संघ कहा गया है।

कारण (R): भारतीय संघ इकाइयों से हुए समझौते का परिणाम नहीं है और इसमें घटक इकाइयों का संघ से अलग होने की स्वतंत्रता नहीं है। (IAS Pre 2004)

(A) (A) और (R) दोनों सही हैं तथा (R), (A) का सही स्पष्टीकरण है।

(B) (A) और (R) दोनों सही हैं, किंतु (R), (A) का सही स्पष्टीकरण नहीं है।

(C) (A) सही है, किंतु (R) गलत है।

(D) (A) गलत है, किंतु (R) सही है।

उत्तर: (A)

प्रश्न 15: भारत के संविधान का कौन सा अनुच्छेद, भारतीय संसद को भारत में एक नए राज्य के गठन के लिए शक्ति प्रदान करता है? (SSC CGL 2017, SSC CHSL 2019)

(A) अनुच्छेद 1

(B) अनुच्छेद 3

(C) अनुच्छेद 2

(D) अनुच्छेद 4

उत्तर: (B)

प्रश्न 16: किस अनुच्छेद के तहत भारत में एक राज्य की सीमा में परिवर्तन किया जा सकता है?

(A) अनुच्छेद 368 में दी गई प्रक्रिया के अनुसार

(B) अनुच्छेद 130 में दी गई प्रक्रिया के अनुसार

(C) अनुच्छेद 3 में दी गई प्रक्रिया के अनुसार

(D) अनुच्छेद 70 में दी गई प्रक्रिया के अनुसार

उत्तर: (C)

प्रश्न 17: निम्नलिखित में से कौन राज्यों के निर्माण के लिए एक संवैधानिक उपबंध नहीं है? (UPPSC Mains 2013)

(A) किसी राज्य का क्षेत्र बढ़ाकर।

(B) किसी राज्य का क्षेत्र घटाकर।

(C) किसी राज्य का नाम परिवर्तन कर।

(D) एक राज्य, संघ राज्य क्षेत्र शामिल कर सकेगा।

उत्तर: (D)

प्रश्न 18: भारतीय संघ के राज्यों का पुनर्गठन किया जा सकता है अथवा उनकी सीमाएं परिवर्तित की जा सकती हैं? (IAS Pre 2004)

(A) संसद के दोनों सदनों के दो तिहाई बहुमत द्वारा

(B) संसद द्वारा विधान की सामान्य प्रक्रिया में साधारण बहुमत द्वारा

(C) संसद के दोनों सदनों के दो तिहाई बहुमत द्वारा अथवा संबंधित विधानसभा की सहमति से

(D) संबंधित राज्य सरकारों की सहमति से संघीय सरकार के कार्यपालिका आदेश द्वारा

उत्तर: (A)

प्रश्न 19: भारत में नए राज्यों का गठन होता है? (SSC CPO 2017)

(A) विशेष बहुमत

(B) सरल बहुमत

(C) बिना किसी बहुमत

(D) इनमें से कोई नहीं

उत्तर: (B)

प्रश्न 20: दिसंबर 1948 में किस आयोग की रिपोर्ट में यह कहा गया की भाषा के आधार की बजाय प्रशासनिक संविदा के आधार पर राज्यों का पुनर्गठन हो?

(A) न्यायमूर्ति वांछु आयोग की रिपोर्ट

(B) धर आयोग की रिपोर्ट

(C) फजल अली आयोग की रिपोर्ट

(D) राज्य पुनर्गठन आयोग की रिपोर्ट

उत्तर: (B)

बेहतर जानकारी और निरंतर अपडेट रहने के लिए हमारे साथ टेलीग्राम और व्हाट्सएप में जरूर जुड़े।

Join Telegram
Join Whatsapp

Indian Polity के ये प्रश्न आप सभी को कैसे लगें? कमेंट के माध्यम से जरूर बताएं, साथ ही बेहतर जानकारी और अपडेट रहने के लिए हमें सब्सक्राइब करें।

यह भी पढ़ें:

विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए भारतीय राजव्यवस्था के 20 महत्वपूर्ण प्रश्न और उनके उत्तर | भाग-4

विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए भारतीय राजव्यवस्था के 20 महत्वपूर्ण प्रश्न और उनके उत्तर | भाग-2विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए भारतीय राजव्यवस्था के 20 महत्वपूर्ण प्रश्न और उनके उत्तर | भाग-1
जॉर्डन (Jordan) और विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए जॉर्डन से संबंधित महत्वपूर्ण प्रश्नक्या है SCO, जिसका सदस्य देश भारत भी है ? आइए जानते हैं शंघाई सहयोग संगठन यानी SCO के बारे में

यदि आप किसी भी प्रतियोगी परीक्षा (UPSC-STATE PCS-SSC-BANK-RAILWAY-POLICE-SI, इनके अलावा विभिन्न प्रकार के वन-डे एग्जाम्स) की तैयारी कर रहे हैं या फिर अपना नॉलेज बढ़ाने के उद्देश्य से विभिन्न प्रकार की बुक्स पढ़ने की इच्छा रखते हैं, तो नीचे दी गई बुक्स में से अपनी आवश्यकता और इच्छानुसार बुक्स का चयन कर सकते हैं……..धन्यबाद।

सम्बंधित लेख

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

लोकप्रिय