आज के इस लेख में हम भारतीय राजव्यवस्था से जुड़े 20 प्रश्नों के बारे में जानेंगे (20 Important Questions of Indian Polity), जोकि सभी प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए महत्वपूर्ण होने वाले हैं। (Top-20 Important Questions of Indian Polity, Indian polity Top-20 Questions in Hindi, Polity of India)
तो आइए जानते हैं……..
भारतीय राजव्यवस्था (Indian Polity)
जैसा कि हम सभी जानते हैं कि आज के दौर में सभी प्रतियोगी परीक्षाओं में सामान्य ज्ञान और सामान्य अध्ययन (Gk & Gs) का अच्छा खासा-सिलेबस रहता है। यहां तक की दिन-प्रतिदिन इनकी हिस्सेदारी बढ़ती ही जा रही है। जहां पहले SSC की विभिन्न परीक्षाओं में सामान्य ज्ञान और सामान्य अध्ययन का सिलेबस बहुत कम रहता था, आज वहां भी सामान्य ज्ञान और सामान्य अध्ययन चयन होने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं।
ऐसा हम इसलिए कह रहे हैं, क्योंकि पहले जिन बच्चों का मैथ, रीजनिंग, इंग्लिश ठीक रहती थी, तो वो मानते थे कि वे एग्जाम को क्लियर कर जाएंगे, लेकिन सामान्य ज्ञान और सामान्य अध्ययन की हिस्सेदारी बढ़ने से एग्जाम क्वालीफाई करने में दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।
तो इस समस्या का एक ही सॉल्यूशन है। वह यह है कि सामान्य ज्ञान और सामान्य अध्ययन में अपनी पकड़ को मजबूत बनाना। इसी सिलसिले में हमने अपनी इस वेबसाइट पर सामान्य ज्ञान के प्रमुख पांच विषयों इतिहास, भूगोल, अर्थशास्त्र, भारतीय राजव्यवस्था और विज्ञान पर महत्वपूर्ण और सिलेक्टेड प्रश्नों की सीरीज लाने का निर्णय लिया है।
यकीन मानिएगा, यहां पर जो क्वेश्चन उपलब्ध कराए गए हैं, वे SSC के साथ-साथ सभी प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए महत्वपूर्ण होने वाले हैं, यहां तक की स्टेट-PCS के लिए भी महत्वपूर्ण होने वाले हैं। तो आइए चलते हैं प्रश्नों की तरफ।
भारतीय राजव्यवस्था के 20 महत्वपूर्ण प्रश्न (20 Important Questions of Indian Polity)
प्रश्न 1: भाषायी राज्यों की अवधारणा का पृष्ठांकन किया था? (IAS Pre 1994)
(A) नेहरू रिपोर्ट ने
(B) धर कमिशन रिपोर्ट ने
(C) कैबिनेट मिशन योजना ने
(D) साइमन कमीशन ने
उत्तर: (A)
प्रश्न 2: भारतीय संघात्मक व्यवस्था के संदर्भ में निम्नलिखित में से कौन सा कथन सही है/हैं?
1. भारतीय संविधान के अंतर्गत राज्यों को संघ से अलग होने का अधिकार नहीं है।
2. अलग होने की मात्र वकालत करने पर अभिव्यक्त की स्वतंत्रता की सुरक्षा मिलेगी।
नीचे दिए गए कूटों में से सही उत्तर का चुनाव कीजिए:- (UPPCS 2019)
(A) केवल 1
(B) केवल 2
(C) 1 और 2 दोनों
(D) न तो 1 और न ही 2
उत्तर: (A)
प्रश्न 3: भाषा के आधार पर राज्यों के गठन हेतु राज्य पुनर्गठन आयोग की स्थापना कब की गई थी? (UPPSC Pre 1990)
(A) 1955
(B) 1951
(C) 1953
(D) 1960
उत्तर: (C)
प्रश्न 4: तत्कालीन मद्रास प्रांत के भाषायी पुनर्गठन के बाद एक अलग आंध्र राज्य का गठन किस वर्ष किया गया था? (SSC CHSL 2019)
(A) 1953
(B) 1856
(C) 1950
(D) 1947
उत्तर: (A)
प्रश्न 5: राज्य पुनर्गठन आयोग ने 1 नवंबर 1956 को कितने राज्य तथा कितने संघ राज्य बनाए?
(A) 16 राज्य एवं 3 संघ राज्य
(B) 14 राज्य एवं 6 संघ राज्य
(C) 14 राज्य एवं 8 संघ राज्य
(D) 17 राज्य एवं 8 संघ राज्य
उत्तर: (B)
प्रश्न 6: फजल अली आयोग (राज्य पुनर्गठन आयोग) ने कितने राज्य एवं कितने संघ राज्य बनाने की सिफारिश की थी?
(A) 14 राज्य एवं 6 संघ राज्य
(B) 15 राज्य एवं 5 संघ राज्य
(C) 16 राज्य एवं 3 संघ राज्य
(D) 17 राज्य एवं 5 संघ राज्य
उत्तर: (C)
प्रश्न 7: किस वर्ष में भाषायी आधार पर राज्यों का पुनर्गठन किया गया? (SSC CHSL 2014)
(A) 1951
(B) 1947
(C) 1950
(D) 1956
उत्तर: (D)
प्रश्न 8: मध्य प्रदेश राज्य का गठन कब हुआ था? (MPPSC 2014)
(A) 1 नवंबर 1956
(B) 1 सितंबर 1956
(C) 1 सितंबर 1951
(D) 1 नवंबर 1959
उत्तर: (A)
प्रश्न 9: मध्य प्रदेश से अलग करके एक नया राज्य छत्तीसगढ़ कब बनाया गया?
(A) 1956
(B) 2000
(C) 2001
(D) 2006
उत्तर: (B)
प्रश्न 10: उत्तर प्रदेश से अलग करके एक नया राज्य उत्तराखंड कब बनाया गया?
(A) 2000
(B) 2001
(C) 2006
(D) 2010
उत्तर: (A)
प्रश्न 11: बिहार से अलग करके एक नया राज्य झारखंड कब बनाया गया?
(A) 2002
(B) 2005
(C) 2000
(D) 2014
उत्तर: (C)
प्रश्न 12: आंध्र प्रदेश से अलग करके एक नया राज्य तेलंगाना कब बनाया गया?
(A) 2005
(B) 2012
(C) 2019
(D) 2014
उत्तर: (D)
प्रश्न 13: भारत का सबसे नवीनतम राज्य कौन सा है?
(A) झारखंड
(B) उत्तराखंड
(C) तेलंगाना
(D) छत्तीसगढ़
उत्तर: (C)
प्रश्न 14: निम्नलिखित कथनों में से कौन-सा एक गलत है?
(A) गोवा को 1987 में पूर्ण राज्य का दर्जा प्राप्त हुआ।
(B) दीव, खंभात की खाड़ी में एक टापू है।
(C) दमन और दीव को भारतीय संविधान के 56वें संशोधन द्वारा गोवा से अलग किया गया।
(D) दादरा और नागर हवेली वर्ष 1954 तक फ्रांसीसी औपनिवेशिक शासन के अंतर्गत थे।
उत्तर: (D)
प्रश्न 15: किस ऑपरेशन के तहत गोवा को पुर्तगालियों के शासन से मुक्त कराया गया?
(A) ऑपरेशन संघार
(B) ऑपरेशन जीत
(C) ऑपरेशन विजय
(D) ऑपरेशन मुक्ति
उत्तर: (C)
प्रश्न 16: मुंबई प्रांत को गुजरात एवं महाराष्ट्र में विभाजित किया गया था?
(A) 1963
(B) 1960
(C) 1957
(D) 1953
उत्तर: (B)
प्रश्न 17: निम्नलिखित राज्यों के गठन पर विचार कीजिए तथा इन्हें कालानुक्रम में व्यवस्थित कीजिए?
1. गोवा
2. तेलंगाना
3. झारखंड
4. हरियाणा
नीचे दिए गए कूट की सहायता से सही उत्तर का चयन कीजिए:-
(A) 1, 2, 3, 4
(B) 4, 1, 3, 2
(C) 3, 2, 4, 1
(D) 4, 3, 1, 2
उत्तर: (B)
प्रश्न 18: निम्न में से कौन सा एक, भारत संघ का सह-राज्य था और बाद में पूरा राज्य बन गया? (SSC FCI 2012)
(A) झारखंड
(B) अरुणाचल प्रदेश
(C) छत्तीसगढ़
(D) सिक्किम
उत्तर: (D)
प्रश्न 19: वर्तमान भारत में कुल कितने राज्य एवं संघ राज्य क्षेत्र हैं?
(A) 29 राज्य एवं 7 संघ राज्य
(B) 28 राज्य एवं 8 संघ राज्य
(C) 28 राज्य एवं 9 संघ राज्य
(D) 29 राज्य एवं 8 संघ राज्य
उत्तर: (B)
प्रश्न 20: ‘जम्मू-कश्मीर पुनर्गठन अधिनियम’ द्वारा कब जम्मू-कश्मीर का स्वतंत्र राज्य का दर्जा समाप्त कर दिया गया और जम्मू-कश्मीर और लद्दाख नामक दो नए संघ राज्य क्षेत्र निर्मित कर दिए गए?
(A) 2019
(B) 2018
(C) 2020
(D) 2017
उत्तर: (A)
बेहतर जानकारी और निरंतर अपडेट रहने के लिए हमारे साथ टेलीग्राम और व्हाट्सएप में जरूर जुड़े।
Indian Polity के ये प्रश्न आप सभी को कैसे लगें? कमेंट के माध्यम से जरूर बताएं, साथ ही बेहतर जानकारी और अपडेट रहने के लिए हमें सब्सक्राइब करें।
यह भी पढ़ें:
विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए भारतीय राजव्यवस्था के 20 महत्वपूर्ण प्रश्न और उनके उत्तर | भाग-5
यदि आप किसी भी प्रतियोगी परीक्षा (UPSC-STATE PCS-SSC-BANK-RAILWAY-POLICE-SI, इनके अलावा विभिन्न प्रकार के वन-डे एग्जाम्स) की तैयारी कर रहे हैं या फिर अपना नॉलेज बढ़ाने के उद्देश्य से विभिन्न प्रकार की बुक्स पढ़ने की इच्छा रखते हैं, तो नीचे दी गई बुक्स में से अपनी आवश्यकता और इच्छानुसार बुक्स का चयन कर सकते हैं……..धन्यबाद।