आज के इस लेख में हम भारतीय राजव्यवस्था से जुड़े 20 प्रश्नों के बारे में जानेंगे (20 Important Questions of Indian Polity), जोकि सभी प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए महत्वपूर्ण होने वाले हैं। (Top-20 Important Questions of Indian Polity, Indian polity Top-20 Questions in Hindi, Polity of India)
तो आइए जानते हैं……..
भारतीय राजव्यवस्था (Indian Polity)
जैसा कि हम सभी जानते हैं कि आज के दौर में सभी प्रतियोगी परीक्षाओं में सामान्य ज्ञान और सामान्य अध्ययन (Gk & Gs) का अच्छा खासा-सिलेबस रहता है। यहां तक की दिन-प्रतिदिन इनकी हिस्सेदारी बढ़ती ही जा रही है। जहां पहले SSC की विभिन्न परीक्षाओं में सामान्य ज्ञान और सामान्य अध्ययन का सिलेबस बहुत कम रहता था, आज वहां भी सामान्य ज्ञान और सामान्य अध्ययन चयन होने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं।
ऐसा हम इसलिए कह रहे हैं, क्योंकि पहले जिन बच्चों का मैथ, रीजनिंग, इंग्लिश ठीक रहती थी, तो वो मानते थे कि वे एग्जाम को क्लियर कर जाएंगे, लेकिन सामान्य ज्ञान और सामान्य अध्ययन की हिस्सेदारी बढ़ने से एग्जाम क्वालीफाई करने में दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।
तो इस समस्या का एक ही सॉल्यूशन है। वह यह है कि सामान्य ज्ञान और सामान्य अध्ययन में अपनी पकड़ को मजबूत बनाना। इसी सिलसिले में हमने अपनी इस वेबसाइट पर सामान्य ज्ञान के प्रमुख पांच विषयों इतिहास, भूगोल, अर्थशास्त्र, भारतीय राजव्यवस्था और विज्ञान पर महत्वपूर्ण और सिलेक्टेड प्रश्नों की सीरीज लाने का निर्णय लिया है।
यकीन मानिएगा, यहां पर जो क्वेश्चन उपलब्ध कराए गए हैं, वे SSC के साथ-साथ सभी प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए महत्वपूर्ण होने वाले हैं, यहां तक की स्टेट-PCS के लिए भी महत्वपूर्ण होने वाले हैं। तो आइए चलते हैं प्रश्नों की तरफ।
भारतीय राजव्यवस्था के 20 महत्वपूर्ण प्रश्न (20 Important Questions of Indian Polity)
प्रश्न 1: निम्नलिखित में से कौन से ऐसे विदेशी क्षेत्र हैं, जिनका भारत में विलय किया गया?
1. दादरा एवं नागर हवेली
2. गोवा, दमन और दीव
3. पुडुचेरी
4. नागालैंड
नीचे दिए गए कूट का इस्तेमाल कर सही उत्तर का चयन कीजिए:-
(A) 1 और 3
(B) 1, 2 और 3
(C) 3 और 4
(D) सभी चारों
उत्तर: (B)
प्रश्न 2: निम्न में से कौन सी रियासत का भारत में विलय भारत सरकार द्वारा ‘ऑपरेशन पोलो’ के माध्यम से पुलिस कार्यवाही से किया गया?
(A) जूनागढ़
(B) जम्मू और कश्मीर
(C) हैदराबाद
(D) जोधपुर
उत्तर: (C)
प्रश्न 3: हैदराबाद के निजाम मीर उस्मान अली ख़ान आसफ जाह VII के सैनिकों को क्या कहा जाता था?
(A) मोसाद
(B) हितूनी
(C) नौरजाबी
(D) रजाकार
उत्तर: (D)
प्रश्न 4: भारत–बांग्लादेश सीमा संबंधी विवाद का समाधान करने के लिए कौन सा संविधान संशोधन किया गया?
(A) 101वें संविधान संशोधन
(B) 100वें संविधान संशोधन
(C) 99वें संविधान संशोधन
(D) 102वें संविधान संशोधन
उत्तर: (B)
प्रश्न 5: भाषायी आधार पर राज्यों के गठन की मांग को लेकर निर्मित जे. वी. पी. समिति का निम्न में से कौन सदस्य नहीं था?
(A) जवाहरलाल नेहरू
(B) वल्लभभाई पटेल
(C) पट्टाभि सीतारमैया
(D) पोट्टी श्रीरामलू
उत्तर: (D)
प्रश्न 6: भारतीय संविधान के किस भाग में हम नागरिकता से संबंधित प्रावधानों को पाते हैं?
(A) भाग 1
(B) भाग 2
(C) भाग 3
(D) भाग 4
उत्तर: (B)
प्रश्न 7: भारतीय संविधान के कौन से अनुच्छेद नागरिकता से संबंधित है? (UPPCS Pre 2020)
(A) अनुच्छेद 3 से 10
(B) अनुच्छेद 4 से 11
(C) अनुच्छेद 5 से 11
(D) अनुच्छेद 6 से 11
उत्तर: (C)
प्रश्न 8: भारतीय संविधान निम्न में से कौन सी नागरिकता प्रदान करता है? (UPPCS Pre 1994)
(A) दोहरी नागरिकता
(B) एकल नागरिकता
(C) उपरोक्त दोनों
(D) उपरोक्त में से कोई नहीं
उत्तर: (B)
प्रश्न 9: दोहरी नागरिकता के सिद्धांत को किस देश में स्वीकार किया गया है? (SSC CGL 2011)
(A) भारत
(B) कनाडा
(C) ऑस्ट्रेलिया
(D) संयुक्त राज्य अमेरिका
उत्तर: (D)
प्रश्न 10: भारत में नागरिकता की निम्नलिखित विशेषताओं में से कौन सी सही है? (UPPCS Pre 2015)
(A) राज्य तथा राष्ट्र की दोहरी नागरिकता
(B) राज्य की एकल नागरिकता
(C) संपूर्ण भारत की एकल नागरिकता
(D) भारत एवं अन्य देशों की दोहरी नागरिकता
उत्तर: (C)
प्रश्न 11: भारतीय नागरिकता नहीं प्राप्त की जा सकती है? (BPSC Pre 1996)
(A) जन्म द्वारा
(B) देसी कारण द्वारा
(C) किसी भू-भाग के सम्मिलन द्वारा
(D) भारतीय बैंक में धन जमा करके
उत्तर: (D)
प्रश्न 12: देशीकरण द्वारा नागरिकता प्राप्ति का एक तरीका क्या है?
(A) माता-पिता की नागरिकता
(B) भाई-बहन की नागरिकता
(C) अनुसूची 8 की भाषाओं में से एक को जानकर
(D) विदेशी से मित्रता करने पर
उत्तर: (C)
प्रश्न 13: नागरिकता अधिनियम, 1955 के अंतर्गत पंजीकरण द्वारा भारतीय नागरिकता प्राप्त करने के लिए भारतीय मूल के व्यक्ति को भारत में कितने वर्ष बिताने होंगे? (CG PCS Pre 2013)
(A) 5 वर्ष
(B) 6 वर्ष
(C) 8 वर्ष
(D) 7 वर्ष
उत्तर: (D)
प्रश्न 14: पाकिस्तान से आकर भारत में नागरिकता प्राप्त करने संबंधी प्रावधान का वर्णन निम्नलिखित में से किस अनुच्छेद में वर्णित है?
(A) अनुच्छेद 6
(B) अनुच्छेद 7
(C) अनुच्छेद 8
(D) अनुच्छेद 9
उत्तर: (A)
प्रश्न 15: भारत के बाहर रहने वाले भारतीय मूल के कुछ व्यक्तियों की नागरिकता के अधिकार किस अनुच्छेद के अंतर्गत आते हैं?
(A) अनुच्छेद 5
(B) अनुच्छेद 6
(C) अनुच्छेद 7
(D) अनुच्छेद 8
उत्तर: (D)
प्रश्न 16: भारतीय संविधान के किस भाग को मैग्नाकार्टा कहा जाता है?
(A) भाग 1
(B) भाग 2
(C) भाग 3
(D) भाग 4
उत्तर: (C)
प्रश्न 17: भारतीय संविधान में एकल नागरिकता की अवधारणा किस देश से अपनाई गई है?
(A) संयुक्त राज्य अमेरिका
(B) इंग्लैंड
(C) फ्रांस
(D) जर्मनी
उत्तर: (C)
प्रश्न 18: निम्नलिखित में से किस दस्तावेज़ द्वारा भारतीय संविधान में मूल अधिकारों को शामिल करने का समर्थन किया गया था? (UPPCS Mains 2009)
(A) नेहरू रिपोर्ट, 1928
(B) भारत सरकार अधिनियम, 1935
(C) अगस्त प्रस्ताव, 1940
(D) क्रिप्स मिशन, 1942
उत्तर: (A)
प्रश्न 19: मौलिक अधिकार भारत के संविधान के किस भाग के तहत गारंटीकृत अधिकार हैं?
(A) भाग 3 (अनुच्छेद 12-32)
(B) भाग 2 (अनुच्छेद 13-35)
(C) भाग 3 (अनुच्छेद 12-35)
(D) भाग 4 (अनुच्छेद 12-35)
उत्तर: (C)
प्रश्न 20: निम्नलिखित पर विचार करें:-
1. शिक्षा का अधिकार
2. सार्वजनिक सेवा तक समान पहुंच का अधिकार
3. भोजन का अधिकार
उपरोक्त में से कौन सा/से ” मानव अधिकारों की सार्वभौमिक घोषणा” के अंतर्गत मानवाधिकार है/हैं?
(A) केवल 1
(B) केवल 1 और 2
(C) केवल 3
(D) 1, 2 और 3
उत्तर: (D)
बेहतर जानकारी और निरंतर अपडेट रहने के लिए हमारे साथ टेलीग्राम और व्हाट्सएप में जरूर जुड़े।
Indian Polity के ये प्रश्न आप सभी को कैसे लगें? कमेंट के माध्यम से जरूर बताएं, साथ ही बेहतर जानकारी और अपडेट रहने के लिए हमें सब्सक्राइब करें।
यह भी पढ़ें:
विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए भारतीय राजव्यवस्था के 20 महत्वपूर्ण प्रश्न और उनके उत्तर | भाग-6
यदि आप किसी भी प्रतियोगी परीक्षा (UPSC-STATE PCS-SSC-BANK-RAILWAY-POLICE-SI, इनके अलावा विभिन्न प्रकार के वन-डे एग्जाम्स) की तैयारी कर रहे हैं या फिर अपना नॉलेज बढ़ाने के उद्देश्य से विभिन्न प्रकार की बुक्स पढ़ने की इच्छा रखते हैं, तो नीचे दी गई बुक्स में से अपनी आवश्यकता और इच्छानुसार बुक्स का चयन कर सकते हैं……..धन्यबाद।