पेनी स्टॉक्स क्या होते हैं? पेनी स्टॉक में पैसा लगाना चाहिए या नहीं?

पेनी स्टॉक में पैसा लगाना चाहिए या नहीं?

आज के इस लेख में हम जानेंगे कि ‘पेनी स्टॉक्स – Penny Stocks’ क्या होते हैं और पेनी स्टॉक्स में निवेशकों को पैसा लगाना चाहिए या नहीं या फिर कितना पैसा लगाना चाहिए?

तो आइए जानते हैं…….

पेनी स्टॉक – Penny Stock

ऐसे स्टॉक जिनकी कीमत बहुत कम होती है, उन्हें पेनी स्टॉक कहा जाता है। भारत में इसका कोई मानक नहीं है कि कितने रुपए से कम वाले स्टॉक को पेनी स्टॉक कहा जाएगा। हालांकि, अमेरिकी एक्सचेंज ने 5 डॉलर से कम कीमत वाले शेयरों को पेनी स्टॉक्स के रूप में परिभाषित किया है। आमतौर पर पेनी शेयरों की मार्केट कैपिटलाइजेशन और लिक्विडिटी बहुत कम होती है।

  • ज्यादातर नए निवेशक ही ऐसे शेयरों की तरफ आकर्षित होते हैं, क्योंकि वह दूसरों को देखकर जल्दी पैसा कमाना चाहते हैं।
  • लेकिन सच तो ये है कि पेनी स्टॉक वाली कंपनियां या तो बर्बाद हो चुकी होती हैं या फिर उनका बिजनेस ख़त्म हो चुका होता है।
  • लेकिन अब सवाल यह आता है कि फिर लोग क्यों अपना पैसा पेनी स्टॉक्स में निवेश करते हैं? क्या इसका कारण सिर्फ शेयर का कम कीमत में मिलना या फिर कुछ और है?
  • और वह लोग ऐसा क्या अलग करते हैं, जो पेनी स्टॉक्स खरीद कर बहुत ही कम समय में अमीर बन जाते हैं? क्या वह सिर्फ उनकी किस्मत होती है या फिर उन्हें कुछ ऐसी चीजें पता होती हैं, जो आपको नहीं पता हैं।

पेनी स्टॉक्स में पैसे लगाना चाहिए या नहीं – Should invest in penny stocks or not?

Penny Stocks में बहुत सारे लोग उसकी केवल सस्ती कीमत देखकर ही पैसा लगा देते हैं। अगर आप भी ऐसा सोचते हैं, तो आपको ऐसा करने पर नुकसान झेलना पड़ सकता है। Penny Stocks में निवेश करना बहुत ही जोखिम का सौदा हो सकता है। पेनी स्टॉक्स में तगड़ा रिटर्न्स भी देखने को मिलता है, लेकिन इनमें ही तगड़ा नुकसान भी होता है।

अगर आप किसी Penny Stocks में निवेश करने की सोच रहें हैं, तो आपको शेयर की कीमत या उसके रिटर्न्स को देखकर उसमें पैसे लगाना चाहिए। पेनी स्टॉक में पैसा लगाने से पहले कंपनी का अच्छे से फंडामेंटल एनालिसिस करें। पता करें कि कंपनी का बिजनेस कैसा चल रहा है? उसका मैनेजमेंट कैसा है? उसके फ्यूचर प्लान क्या हैं? कंपनी पर कर्ज तो नहीं ….. आदि? अगर सारी बातें सहीं हो तभी पेनी स्टॉक्स में पैसे लगाएं।

Penny Stocks में निवेश करना बुरा नहीं है, लेकिन आपको किसी भी एक पेनी स्टॉक में अपना पूरा पैसा निवेश नहीं करना चाहिए। ध्यान रखें कभी भी अपना ज्यादा पैसा पेनी स्टॉक्स में न लगाएं। पेनी स्टॉक्स को आप एक्सपेरिमेंट करने के लिए खरीद सकते हैं।

मतलब अगर आपके पास 2000 रूपए हैं, तो आप 100-200 रूपए के 10 या 20 अलग-अलग पेनी स्टॉक्स में लगा सकते हैं। इस प्रकार से अगर कुछ कंपनियां लंबे समय में डूब भी गई और केवल कुछ कंपनियों ने ही अच्छे रिटर्न दिए, तो वह आपके पूरे लॉस को रिकवर कर लेंगे।

क्योंकि Penny Stocks में रिटर्न बहुत ज्यादा मिलते हैं, लेकिन सभी कंपनियों के साथ तो ऐसा नहीं हो सकता है, क्योंकि पेनी स्टॉक्स की कुछ कंपनियों में ही अच्छे रिटर्न मिलते हैं और कुछ कंपनियां डूब जाती हैं। इसलिए सारा निवेश एक ही कंपनी में न करें और इसीलिए पेनी स्टॉक्स खरीदते समय अपने पोर्टफोलियो को अलग-अलग स्टॉक्स में डायवर्सिफाई (विविध) करें। ऐसा करने से आपका रिस्क काफी हद तक कम हो जाता है।

यह भी पढ़ें:

एक ऐसा खिलाड़ी, जिसके मैच के लिए रुक गया था 2 दिन तक के लिए गृह युद्ध !!!!!

समझिए, टी+1 (T+1) ट्रेडिंग सेटलमेंट सिस्टम को सरल शब्दों में

आर्थिक सर्वेक्षण 2022-23 का संपूर्ण विश्लेषण | परीक्षा की दृष्टिकोण से महत्वपूर्ण

पद्म पुरस्कार 2023 के अंतर्गत दिए गए पद्म श्री, पद्म भूषण और पद्म विभूषण की जानकारी

सम्बंधित लेख

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

लोकप्रिय