आज का करेंट अफेयर्स – Today’s Current Affairs – 24 फरवरी 2023
Q.01 हाल ही में जातिगत भेदभाव पर प्रतिबंध लगाने वाला अमेरिका का पहला शहर कौन बना है?
A) न्यूयॉर्क
B) वाशिंगटन
C) सिएटल
D) लॉस एंजेलिस
उत्तर: C
Q.02 इंटरनेशनल ईयर ऑफ न्यूट्रिशंस सीरियल्स (आई.वाई.एन.एस.) के द्वारा बाजरा महोत्सव का आयोजन किस शहर में किया गया?
A) मुंबई
B) भोपाल
C) राजकोट
D) इंदौर
उत्तर: A
Q.03 हाल ही में “मोदी–शेपिंग ए ग्लोबल ऑर्डर इन फ्लैक्स” नामक पुस्तक का विमोचन किसके द्वारा किया गया है?
A) नरेंद्र मोदी
B) राजनाथ सिंह
C) जेपी नड्डा
D) द्रोपदी मुर्म
उत्तर: C
Q.04 हाल ही में भारत के नए ड्रग कंट्रोलर जनरल के रूप में किसे नियुक्त किया गया है?
A) दिनेश सिंह
B) राजीव रघुवंशी
C) मोहित चौहान
D) गोविंद राजपूत
उत्तर: B
Q.05 हाल ही में भारतीय टेलीफोन उद्योग (आईटीआई) के नए सीएमडी के रूप में किसे नियुक्त किया गया है?
A) राजेश राय
B) मोहित सिंह
C) जय कुमार
D) मोहित खुराना
उत्तर: A
Q.06 हाल ही में टीम इंडिया का नया किट स्पॉन्सर कौन बना है?
A) एडिडास
B) बायजू
C) नाइक
D) बाटा
उत्तर: A
Q.07 हाल ही कौन सा देश संयुक्त राष्ट्र मुख्यालय में परमानेंट मिशन राउंड टेबल्स की मेजबानी करेगा?
A) अमेरिका
B) इंग्लैंड
C) भारत
D) भूटान
उत्तर: C
Q.08 हाल ही में संसद रत्न अवॉर्ड्स 2023 में किसे लाइफटाइम अचीवमेंट अवॉर्ड के लिए नामांकित किया गया है?
A) पीयूष गोयल
B) टी. के. रंगराजन
C) राजेंद्र सिंह
D) स्मृति ईरानी
उत्तर: B
Q.09 हाल ही में विश्व स्काउट दिवस कब मनाया गया?
A) 20 फरवरी
B) 21 फरवरी
C) 23 फरवरी
D) 22 फरवरी
उत्तर: D
Q.10 हाल ही में किसे शिवसेना का प्रमुख नियुक्त किया गया है?
A) उद्धव ठाकरे
B) एकनाथ शिंदे
C) राज ठाकरे
D) देवेंद्र फडणवीस
उत्तर: B
यह भी पढ़े:
23 फरवरी 2023 के महत्वपूर्ण करेंट अफेयर्स – Important Current Affairs of 23 February 2023
खाड़ी किसे कहते हैं ? खाड़ी के लिए प्रयोग किए जाने वाले Bay, Gulf, Estuary और Bight के बारे में जानिए
क्या है सर क्रीक? भारत और पाकिस्तान के बीच सर क्रीक विवाद और उसका महत्व
सभी प्रतियोगी परीक्षाओं की दृष्टिकोण से सामान्य ज्ञान के 20 महत्वपूर्ण प्रश्न और उनके उत्तर
इजरायल और फिलिस्तीन के बीच विवाद की जड़ और वर्तमान में दोनों देशों की स्थिति
हिंदी में करेंट अफेयर्स – Current Affairs In Hindi – Daily Current Affairs
आज के दौर में सभी प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए करेंट अफेयर्स (Current Affairs) बहुत ही महत्वपूर्ण हो गया है। जब महत्वपूर्ण हो ही गया है, तो सभी प्रतिभागियों के लिए आवश्यक है कि वो Current Affairs में अपडेट रहें। आज कल देखा जा रहा है कि बढ़ते Competition की वजह से करेंट अफेयर्स Deeply पूछा जा रहा है। इस वजह से संदेह की स्थिति निर्मित हो रही है कि करेंट अफेयर्स की तैयारी किस प्रकार से पुख्ता रखी जाय।
तो हमारे हिसाब से Current Affairs की तैयारी बेहतरीन रखने के लिए सबसे ज्यादा आवश्यक है नियमित (Regular) Current Affairs के 10 प्रश्न पढ़ना व पिछले एक दिन का Revise करना। इससे क्या होगा कि समय भी बचेगा और Current Affairs भी आसानी से तैयार हो जाएगा। आप इस बात का खुद अंदाजा लगा सकते है कि प्रतिदिन करेंट अफेयर्स के 10 प्रश्न पढ़ने और पिछले एक दिन का दोहराने में मुश्किल से 20 मिनट लगेगा।
इसके अलावा एक अन्य महत्वपूर्ण जानकारी ये बताना चाहता हूँ कि इसी साइट पर करेंट अफेयर्स क्विज का भी सेशन है। आप उसमें जब चाहे भाग लेकर अपने करेंट अफेयर्स की तैयारी का परीक्षण कर सकते है कि आपका करेंट अफेयर्स कितना मजबूत है।