25 फरवरी 2023 के महत्वपूर्ण करेंट अफेयर्स – Important Current Affairs of 25 February 2023

Important Current Affairs of 25 February 2023

आज का करेंट अफेयर्स – Today’s Current Affairs – 25 फरवरी 2023

Q.01 रोज़ क्रिस्टियन ओसौका रापोंडा को किस देश का उपराष्ट्रपति चुना गया है?

A) सर्बिया

B) गैबान

C) लीबिया

D) सीरिया

उत्तर: B

Q.02 जयपुर इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल के 15वें संस्करण में लाइफटाइम अचीवमेंट अवार्ड से किसे सम्मानित किया गया है?

A) अपर्णा सेन

B) अंबिकासुथन मंगड

C) प्रभुचंद्र मिश्रा

D) शालिनी कौशिक

उत्तर: A

Q.03 निम्नलिखित में से किसने हिमालय की सीमा में रसद संचालन करने के लिए एक मानव रहित हवाई वाहन (यूएवी) विकसित किया है?

A) बीईएमएल लिमिटेड

B) इसरो

C) हैल

D) डीआरडीओ

उत्तर: D

Q.04 पुणे में पुरुष एकल वर्ग में अपना पहला एटीपी वर्ड टूर का खिताब किसने जीता?

A) सुकांत कदम

B) टलोन ग्रिक्सपुर

C) विक्टर एक्सेलसन

D) शिव थापा

उत्तर: B

Q.05 जनवरी 2023 में अमेरिकी प्रतिनिधि सभा के अध्यक्ष के रूप में किसे नियुक्त किया गया है?

A) केविन मैकार्थी

B) जेरी कार्ल

C) माइक जोजर्स

D) नैन्सी पॉवेल

उत्तर: A

Q.06 निम्नलिखित में से किसके द्वारा भारतीय सेना के लिए लो–स्मोक सुपीरियर केरोसिन तेल लॉन्च किया गया है?

A) कोल इंडिया

B) भारत पेट्रोलियम

C) ओएनजीसी

D) हिंदुस्तान पेट्रोलियम

उत्तर: B

Q.07 बीसीसीआई की वरिष्ठ चयन समिति के अध्यक्ष के रूप में किसे नियुक्त किया गया?

A) प्रसांत कुमार

B) हंसराज शर्मा

C) चेतन शर्मा

D) चेतन भगत

उत्तर: C

Q.08 निम्न में से किसे अंतर्राष्ट्रीय मातृभाषा पुरस्कार से सम्मानित किया गया है?

A) डॉ महेंद्र मिश्रा

B) वी मधुसूदन नायर

C) लक्ष्मी पवार

D शालिनी कौशिक

उत्तर: A

Q.09 अपने फैसलो को क्षेत्रीय भाषाओं में प्रकाशित करने वाला भारत का पहला हाईकोर्ट कौन बन गया है?

A) आंध्रपदेश हाईकोर्ट

B) बॉम्बे हाईकोर्ट

C) केरल हाईकोर्ट

D) गुजरात हाईकोर्ट

उत्तर: C

Q.10 भारत का पहला एग्री चैटबॉट किस राज्य में लॉन्च किया गया है?

A) हरियाणा

B) उत्तरप्रदेश

C) ओडिशा

D) राजस्थान

उत्तर: C

यह भी पढ़े:

24 फरवरी 2023 के महत्वपूर्ण करेंट अफेयर्स – Important Current Affairs of 24 February 2023

खाड़ी किसे कहते हैं ? खाड़ी के लिए प्रयोग किए जाने वाले Bay, Gulf, Estuary और Bight के बारे में जानिए

क्या है सर क्रीक? भारत और पाकिस्तान के बीच सर क्रीक विवाद और उसका महत्व

क्या होता है लिथियम? लिथियम की कीमत सुन उड़ जाएंगे होश!!! ऐसे ही नहीं लिथियम को सफेद सोना कहा जाता है

Chat GPT: क्या है चैट जीपीटी और काम कैसे करता है? समझिए सरल शब्दों में….

हिंदी में करेंट अफेयर्स – Current Affairs In Hindi – Daily Current Affairs

आज के दौर में सभी प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए करेंट अफेयर्स (Current Affairs) बहुत ही महत्वपूर्ण हो गया है। जब महत्वपूर्ण हो ही गया है, तो सभी प्रतिभागियों के लिए आवश्यक है कि वो Current Affairs में अपडेट रहें। आज कल देखा जा रहा है कि बढ़ते Competition की वजह से करेंट अफेयर्स Deeply पूछा जा रहा है। इस वजह से संदेह की स्थिति निर्मित हो रही है कि करेंट अफेयर्स की तैयारी किस प्रकार से पुख्ता रखी जाय।

तो हमारे हिसाब से Current Affairs की तैयारी बेहतरीन रखने के लिए सबसे ज्यादा आवश्यक है नियमित (Regular) Current Affairs के 10 प्रश्न पढ़ना व पिछले एक दिन का Revise करना। इससे क्या होगा कि समय भी बचेगा और Current Affairs भी आसानी से तैयार हो जाएगा। आप इस बात का खुद अंदाजा लगा सकते है कि प्रतिदिन करेंट अफेयर्स के 10 प्रश्न पढ़ने और पिछले एक दिन का दोहराने में मुश्किल से 20 मिनट लगेगा।

इसके अलावा एक अन्य महत्वपूर्ण जानकारी ये बताना चाहता हूँ कि इसी साइट पर करेंट अफेयर्स क्विज का भी सेशन है। आप उसमें जब चाहे भाग लेकर अपने करेंट अफेयर्स की तैयारी का परीक्षण कर सकते है कि आपका करेंट अफेयर्स कितना मजबूत है।

सम्बंधित लेख

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

लोकप्रिय