इन टिप्स को फॉलो कर कार या सड़क एक्सीडेंट से बचा जा सकता है

आज के इस लेख में हम ऐसी सावधानियों एवं जानकारियों के बारे में जानेंगे, जिनका अनुसरण कर होने वाली बड़ी से बड़ी कार दुर्घटना – Car Accident या सड़क दुर्घटना से बचा जा सकता है।

तो आइए जानते हैं…….

चर्चा में क्यों ?

हाल ही में भारतीय टीम के युवा विकेटकीपर-बल्लेबाज ऋषभ पंत का 30 दिसंबर को सुबह 05:30 बजे दिल्ली-देहरादून हाइवे पर रुड़की के पास एक्सीडेंट हो गया, वह कार से अपने घर उत्तराखंड जा रहे थे। कुछ मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक पंत जिस कार में सवार थे, वह करीब एक करोड़ रूपए एक्स शोरूम कीमत वाली मर्सिडीज GLE 43 थी। यह कार सेफ्टी के मामले में सेफ मानी जाती है, इसकी सेफ्टी रेटिंग भी 5 स्टार है।

बताया गया कि पंत को कार ड्राइव करते समय झपकी आ गई थी, जिसके बाद उनकी मर्सिडीज अनियंत्रित होकर डिवाइडर से जा टकराई। हालांकि, ऋषभ पंत बाल-बाल बच गए, कुछ चोटें आई, लेकिन ज्यादा इंजरी नहीं हुई।

यहां सोचने वाली बात ये है कि जब इतनी महंगी कार में व्यक्ति सुरक्षित नहीं है, तो हम सभी द्वारा ऐसी कौन सी सावधानियां और जानकारियां रखी जाए जिनका पालन करते हुए दुर्घटना या एक्सीडेंट से बचा जा सके।

तो आइए जानते हैं……

इन टिप्स को फॉलो कर एक्सीडेंट से बच सकते हैं – Accidents can be avoided by following these tips

  • अगर आप लंबी दूरी पर गाड़ी चला रहें हैं, तो रोड पर अपने कॉन्सेंट्रेशन लेवल को हाई बनाए रखने के लिए हर 60-90 मिनट में ब्रेक लेने की सलाह दी जाती है, क्योंकि दिमाग लंबे समय तक बिना ब्रेक के ध्यान केंद्रित नहीं रख सकता है।
  • अगर आप आधी रात के बाद और सुबह के बीच के समय में ड्राइव कर रहे हैं, तो नींद आ सकती है। बॉडी क्लॉक आपके दिमाग को नींद का संकेत देता है और इस वजह से ड्राइविंग के दौरान आँख लगने से एक्सीडेंट होने की आशंका रहती है।
  • कैफीन वाली ड्रिंक्स, जैसे- चाय, आपको तुरंत तो जगा देगी, लेकिन कुछ समय बाद इसका असर खत्म होने पर, आप पहले से भी ज्यादा थकान महसूस करने लगते हैं। कैफीन शरीर को डिहाइड्रेट करता है, इसलिए कैफीन लेने की बजाय गाड़ी पार्क कर छोटी सी नींद ले।
  • यदि आपको लगता है कि आप बोरिंग रोड पर हैं, तो कुछ देर के लिए रुकें, थोड़ा टहलें, अपने सोशल मीडिया को चेक करें या गेम खेलें। ऐसा कुछ भी करें, जो आपके दिमाग को व्यस्त रखे और आपके कॉन्सेंट्रेशन लेवल को हाई बनाए।

कार के सफर में इन बातों का रखें ध्यान – Keep these things in mind while traveling by car

  • ड्राइविंग करते समय घबराहट (Distraction) से बचें।
  • अनुकूल (Optimum) स्पीड लिमिट बनाए रखें।
  • कार में सीट बेल्ट जरूर लगाएं, क्योंकि कभी-कभी सीट बेल्ट की वजह से एयर बैग्स नहीं खुलते हैं।
  • ओवरटेकिंग करते समय ध्यान रखें।
  • दूसरे वाहनों से दूरी बनाकर रखें।
  • ट्रैफिक सिग्नल का पालन करें।

कार एक्सीडेंट की 15 वजहें पढ़ लें और हो जाए अलर्ट – Read 15 reasons for car accident and be alert

  • ट्रैफिक रूल्स फॉलो न करना।
  • खराब सड़क।
  • शराब पीकर ड्राइव करना।
  • तेज बारिश।
  • धुंध।
  • ड्राइविंग करते समय नींद आना।
  • ड्राइविंग करते समय घ्यान भटकना।
  • ओवर स्पीड।
  • नाइट ड्राइव।
  • गलत तरीके से लेन बदलना।
  • दूसरी कार के साथ रेस लगाना।
  • टीनएज ड्राइवर।
  • कार के सामने किसी जानवर का आ जाना।
  • कार के डिजाइन में डिफेक्ट।
  • टायर फटना।

इन 07 उपायों को अपनाकर नींद की वजह से होने वाले एक्सीडेंट से बचें – Avoid accidents due to sleep by adopting these 07 measures

  • लंच के बाद और देर रात ड्राइविंग करने से बचें।
  • आठ घंटा नींद लिए बिना ड्राइविंग न करें।
  • लगातार तीन घंटे से ज्यादा ड्राइविंग न करें।
  • अगर सफर लंबा है, तो पानी और जूस पीते रहें।
  • लंबे सफर में 15 से 30 मिनट का ब्रेक लें।
  • एक दिन में 8 घंटे से ज्यादा ड्राइविंग न करें।
  • सफर पर ऐसे व्यक्ति को साथ ले जाएं, जिसे ड्राइविंग आती हो।
  • कोशिश करें कि ड्राइविंग के दौरान कार में बैठा कोई भी व्यक्ति सो न रहा हो, खासतौर से आगे बैठा हुआ व्यक्ति।

कार खरीदते समय सेफ्टी फीचर्स जरूर देखें – Must see safety features while buying a car

कार खरीदते समय क्रैश टेस्ट रेटिंग के साथ-साथ दूसरे सेफ्टी फीचर्स भी जरूर देखें। जैसे- एंटी लॉक ब्रेक सिस्टम, इलेक्ट्रॉनिक ब्रेक फोर्स डिस्ट्रीब्यूशन, रियर कैमरा, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम, ऑटो डोर लॉक/अनलॉक, वियरेबल लॉक/अनलॉक, डेटाइम रनिंग लाइट्स, रियर डिफॉगर और वाइपर, रिवर्स पार्किंग सेंसर्स, डे/नाइट मिरर, फॉग लैम्प आदि।

ऋषभ पंत के एक्सीडेंट की वजह से मर्सिडीज कार चर्चा में आई। तो आइए, 2022 में भारत में मर्सिडीज कार से होने वाले हादसों के बारे में जान लेते हैं।

मर्सिडीज की कारों से साल 2022 में भारत में हुए हादसे

04 सितंबर 2022 को टाटा ग्रुप के पूर्व चेयरमैन साइरस मिस्त्री का मुंबई-अहमदाबाद हाइवे पर एक्सीडेंट में निधन हो गया। 54 साल के साइरस मिस्त्री 62 लाख रूपए से ज्यादा कीमत वाली मर्सिडीज GLC 200D SUV में सवार थे, जिसे सेफ्टी के मामले में अच्छा माना जाता है। हादसे में मिस्त्री के अलावा उनके दोस्त जहांगीर पंडोले (49) की मृत्यु हो गई थी, जबकि कार ड्राइव कर रही महिला डॉक्टर अनायता पंडोले और उनके पति दरीयस पंडोले गंभीर रूप से घायल हुए थे।

10 दिसंबर 2022 को हरियाणा के गृह मंत्री अनिल विज की सरकारी गाड़ी मर्सिडीज बेंज E 200 का अचानक शॉकर टूट गया था, जिससे गाड़ी अचानक नीचे बैठ गई थी। गनीमत रही कि ड्राइवर को आवाज सुनाई दी, तो उसने स्पीड कम कर ली। हादसे में गृह मंत्री अनिल विज का बचाव हो गया। विज गुरुग्राम से वापस अंबाला लौट रहे थे। इस मामले की जांच स्पेशल इंवेस्टिगेशन टीम (SIT) को सौंपी गई।

27 दिसंबर 2022 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के भाई प्रहलाद मोदी की मर्सिडीज कार का कर्नाटक में मैसूर के पास एक्सीडेंट हो गया था। प्रहलाद अपनी पत्नी, बहू, बेटे और पोते के साथ बांदीपुर जा रहे थे। इसी दौरान उनकी मर्सिडीज एक रोड डिवाइडर से टकरा गई। हादसे में प्रहलाद मोदी के पोते का पैर फ्रैक्चर हो गया था, वहीं प्रह्लाद मोदी समेत परिवार के चार लोग घायल हो गए थे। हादसे में मर्सिडीज कार बुरी तरह से डैमेज हो गई थी, यहां तक कि उसका अगला पहिया निकलकर अलग हो गया था।

इसके अलावा ऋषभ पंत के बारे में आप सभी तो जान ही गए।

यह भी पढ़े:

भारत ने NavIC क्यों बनाया, क्या है इसकी उपयोगिता ? जानें इसके पीछे की कहानी

9/11, आतंकी हमलें का अमेरिका ने किस प्रकार से लिया बदला ?

चाय की खोज कहां व कैसे हुई ? जानिए, चाय के चक्कर में अंग्रेजों ने किस प्रकार से दो देशों का इतिहास बदल डाला !!!

क्या आप जानते हैं, शंका-आशंका और संभावना में क्या है अंतर ? जानिए आसान भाषा में…

सम्बंधित लेख

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

लोकप्रिय