सूरत डायमंड बोर्स (SDB – Surat Diamond Bourse) | सूरत इंटरनेशनल एयरपोर्ट

सूरत डायमंड बोर्स (SDB - Surat Diamond Bourse)

आज के इस लेख में हम सूरत डायमंड बोर्स (SDB – Surat Diamond Bourse) के बारे में जानेंगे, जो कि सुर्खियों में बना हुआ है। साथ ही संक्षिप्त रूप से सूरत इंटरनेशनल एयरपोर्ट के बारे में भी जानेंगे।

तो आइए जानते हैं…..

विषय सूची

चर्चा में क्यों ?

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने 17 दिसंबर 2023 को गुजरात के सूरत में दुनिया के सबसे बड़े ऑफिस स्पेससूरत डायमंड बोर्स (SDB)का उद्घाटन किया।

क्या है सूरत डायमंड बोर्स ?

सूरत डायमंड बोर्स (SDB – Surat Diamond Bourse) एक प्लान डायमंड ट्रेडिंग बिजनेस सेंटर है, जिसकी स्थापना डायमंड ट्रेडिंग बिजनेस को मुंबई से सूरत शिफ्ट करने के लिए की गई है। मौजूदा समय में सूरत, डायमंड पॉलिश और कटिंग का हब है और अभी सूरत में डायमंड ट्रेडिंग महिधरपरा हीरा बाजार और वराछा हीरा बाजार में होती है, जहां व्यापारी बिना किसी सुरक्षा के सड़क पर ही खुले में लेन-देन करते हैं।

इस कारण से एक बड़ी संख्या में डायमंड ट्रेडिंग मुंबई के BKC, यानी बांद्रा कुर्ला कॉम्प्लेक्स में होती है, जहां इंटरनेशनल बायर्स उपलब्ध होने के साथ कई आधुनिक सुविधाएं भी मौजूद हैं। सूरत दुनिया के 92% नेचुरल डायमंड की मैन्युफैक्चरिंग करता है।

सूरत डायमंड बोर्स (SDB – Surat Diamond Bourse) के महत्वपूर्ण तथ्य

  • यह सबसे बड़ी इंटरकनेक्टेड और अमेरिकी रक्षा मंत्रालय पेंटागन से बड़ी ऑफिस बिल्डिंग है।
  • सूरत डायमंड बोर्स (SDB – Surat Diamond Bourse) एक नॉन प्रॉफिट ऑर्गेनाइजेशन है, जिसे कंपनी अधिनियम 2013 की धारा 8 के तहत बनाया गया है।
  • इसमें 4500 से अधिक दफ्तर हैं।
  • एसडीबी को 3500 करोड़ रुपए की लागत से बनाया गया है।
  • बिल्डिंग का कंस्ट्रक्शन फरवरी 2015 में शुरू हुआ था और अप्रैल 2022 में इसका काम पूरा हुआ।
  • एसडीबी को सूरत की डायमंड इंडस्ट्री ने मैन्यूफैक्चरिंग और ट्रेडिंग दोनों के लिए वन-स्टॉप हब के रूप में स्थापित किया है।
  • इस इमारत को इंडियन ग्रीन बिल्डिंग काउंसिल (IGBC – Indian Green Building Council) से प्लैटिनम रैंकिंग मिली है।
  • इस मेगास्ट्रक्चर में 9 ग्राउंड टावर 15 मंजिले के हैं।
  • 9 रैक्टेंगुलर टावर एक सेंट्रल स्पाइन से जुड़े हुए हैं।
  • इसमें 300 वर्ग फीट से 1 लाख वर्ग फीट तक की 4500 से ज्यादा ऑफिस स्पेस हैं, जिसमें लगभग 65,000 से अधिक हीरा पेशेवर एक साथ काम कर सकेंगे।

ऑफिसेज के अलावा सूरत डायमंड बोर्स कैंपस में सेफ डिपॉजिट वॉल्ट, कॉन्फ्रेंस हॉल, मल्‍टीपर्पज हॉल, रेस्टोरेंट, बैंक, कस्टम्स क्लीयरेंस हाउसेस, कन्वेंशन सेंटर, एग्जिबिशन सेंटर्स, ट्रेंनिंग सेंटर्स, एंटरटेनमेंट एरियाज और क्लब जैसी सुविधाएं हैं। पिछले कुछ हफ्तों में कई डायमंड ट्रेडिंग कंपनियों ने यहां अपने ऑफिस शुरू कर दिए हैं।

गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड में एसडीबी का नाम

अगस्त 2023 में गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड में एसडीबी बिल्डिंग का नाम दर्ज हुआ था। यह इमारत 35.54 एकड़ में फैली हुई है। इसका बिल्ड अप एरिया 67 लाख वर्ग फिट है। इससे पहले दुनिया के सबसे बड़े ऑफिस कॉम्पलेक्स का रिकॉर्ड अमेरिका के पेंटागन के नाम था। पेंटागन का बिल्ड अप एरिया 65 लाख वर्ग फिट है।

सूरत डायमंड बोर्स बनाने के पांच मुख्य कारण

  • भारत में डायमंड, जेम्स एंड ज्वेलरी के इंपोर्ट, एक्सपोर्ट और ट्रेडिंग को बढ़ावा देना।
  • डायमंड की मैन्युफैक्चरिंग और ट्रेडिंग करने वालों को अत्यधिक इंफ्रास्ट्रक्चर देना।
  • कटिंग, पॉलिशिंग और प्रोसेसिंग सहित डायमंड, जेम्स एंड ज्वेलरी से जुड़े व्यापार को बढ़ाना।
  • दुनिया में भारत को एक मॉडर्न डायमंड, जेम्स एंड ज्वेलरी मार्केट के रूप में विकसित करना।
  • इस बिल्डिंग को 65,000 से अधिक डायमंड एक्सपर्ट्स के लिए सुविधाजनक हब बनाने का लक्ष्य है।

SDB को लेकर प्रधानमंत्री मोदी के भाषण की बड़ी बातें

  • पूरे देश के आर्किटेक्चर के विद्यार्थियों को यह बिल्डिंग दिखाना चाहिए। पंचतत्व क्या होता है, यह दिखाने के लिए लैंडस्केप की दुनिया में जो काम करते हैं, उनको भी यहां बुलाया जाना चाहिए।
  • सूरत की डायमंड इंडस्ट्री पहले से ही 8 लाख लोगों को रोजगार दे रही है और अब डायमंड बोर्स से 1.5 लाख लोगों को रोजगार मिलने वाला है।
  • अभी डायमंड ज्वेलरी के एक्सपोर्ट में भारत बहुत आगे है, लेकिन पूरी जेम्स और ज्वेलरी में भारत का शेयर केवल 3.5% है। सूरत अगर चाहे तो भारत जल्द ही डबल डिजिट में आ सकता है।

एक अंतरराष्ट्रीय डिजाइन प्रतियोगिता के बाद भारतीय आर्किटेक्ट कंपनी मार्फोजेनेसिस द्वारा इस इमारत का डिजाइन तैयार किया गया था।

सूरत इंटरनेशनल एयरपोर्ट

17 दिसंबर 2023 को सूरत डायमंड बोर्स का उद्घाटन करने से पहले माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने सूरत के इंटरनेशनल एयरपोर्ट के नए टर्मिनल का लोकार्पण किया, जिसकी पिछले 3 साल से मांग की जा रही थी। सूरत एयरपोर्ट को अंतरराष्ट्रीय दर्जा दिलाने के लिए सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर भी अभियान चलाया जा रहा था।

एयर इंडिया एक्सप्रेस के विमान ने 17 दिसंबर 2023 को सूरत से दुबई के लिए उड़ान भरी। फ्लाइट ने सूरत से सुबह 11:40 बजे उड़ान भरी, जो दोपहर 1:30 बजे दुबई में लैंड करेगी। इसके बाद यही फ्लाइट दोपहर 2:30 बजे दुबई से रवाना होकर शाम 7:00 बजे सूरत में लैंड करेगी।

कई देशों को डायरेक्ट फ्लाइट से जोड़ने की पेशकश

टर्मिनल के उद्घाटन के बाद सूरत एयरपोर्ट की क्षमता दोगुना बढ़ गई। ऐसे में यहां से दुबई, मलेशिया, सिंगापुर और बैंकॉक को डायरेक्ट फ्लाइट से जोड़ने की पेशकश तेज हो गई है। डायरेक्ट फ्लाइट के अलावा कई देश सिंगल पीएनआर कनेक्टेड फ्लाइट से भी जुड़ सकते हैं।

10 घंटे में कर सकेंगे इंटरनेशनल सफर

एयर इंडिया और एयर इंडिया एक्सप्रेस ने देश के कई मेट्रो शहरों से संचालित होने वाली इंटरनेशनल फ्लाइट को सिंगल पीएनआर से सूरत से जोड़ने की तैयारी भी शुरू कर दी है। सूरत एयरपोर्ट से दिल्ली और दिल्ली से इंटरनेशनल फ्लाइट लेने के लिए सिंगल पीएनआर होगा। इससे यात्री सूरत से दिल्ली होकर 10 घंटे में इंटरनेशनल सफर कर सकेंगे।

बेहतर जानकारी और निरंतर अपडेट रहने के लिए हमारे साथ टेलीग्राम और व्हाट्सएप में जरूर जुड़े।

Join TelegramJoin Whatsapp

FAQ:

प्रश्न: सूरत डायमंड बोर्स का उद्घाटन किसके द्वारा किया गया?

उत्तर: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी

प्रश्न: सूरत डायमंड बोर्स कहां है?

उत्तर: भारत के गुजरात राज्य के सूरत जिले में

प्रश्न: सूरत डायमंड बोर्स गुजरात के किस जिले में स्थित है?

उत्तर: सूरत

प्रश्न: दुनिया का सबसे बड़े ऑफिस स्पेस कौन सा है?

उत्तर: सूरत डायमंड बोर्स (गुजरात)

प्रश्न: सूरत, दुनिया के कितने प्रतिशत नेचुरल डायमंड की मैन्युफैक्चरिंग करता है?

उत्तर: 92%

प्रश्न: किसको पीछे छोड़ते हुए सूरत डायमंड बोर्स दुनिया का सबसे बड़ा ऑफिस स्पेस बना है?

उत्तर: अमेरिकी रक्षा मंत्रालय पेंटागन

प्रश्न: सूरत डायमंड बोर्स कैसा ऑर्गेनाइजेशन है, जिसे कंपनी अधिनियम 2013 की धारा 8 के तहत बनाया गया है।

उत्तर: नॉन प्रॉफिट ऑर्गेनाइजेशन

प्रश्न: सूरत डायमंड बोर्स की स्थापना किस अधिनियम के तहत की गई है?

उत्तर: कंपनी अधिनियम 2013 की धारा 8 के तहत

प्रश्न: दुनिया का कौन-सा देश सर्वाधिक हीरा निर्यात करता है?

उत्तर: भारत

प्रश्न: दुनिया का कौन-सा देश सर्वाधिक हीरा उत्पादित करता है?

उत्तर: रूस

प्रश्न: सूरत डायमंड बोर्स का बिल्ड अप एरिया कितना है?

उत्तर: 67 लाख वर्ग फीट (35.54 एकड़ में फैला हुआ है)

यह भी पढ़ें:

नर्मदा नदी (Narmada River) और विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए नर्मदा नदी से संबंधित महत्वपूर्ण प्रश्नसभी पक्षियों में कौवा ही एक मात्र ऐसा पक्षी क्यों है, जो केवल एक आंख से ही देख पाता है? जानें कारण
फलों पर लगे स्टीकर पर अंकित कोड के आधार पर फल की क्वालिटी कैसे चेक करें ??संविधान और राजव्यवस्था | राज्य और उसके तत्व
संयुक्त राष्ट्र चार्टर का अनुच्छेद 99वां | संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंटोनियो गुटेरेस | UNSC: इजराइल-हमास युद्धविभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए भारतीय राजव्यवस्था के 20 महत्वपूर्ण प्रश्न और उनके उत्तर | भाग-3

यदि आप किसी भी प्रतियोगी परीक्षा (UPSC-STATE PCS-SSC-BANK-RAILWAY-POLICE-SI, इनके अलावा विभिन्न प्रकार के वन-डे एग्जाम्स) की तैयारी कर रहे हैं या फिर अपना नॉलेज बढ़ाने के उद्देश्य से विभिन्न प्रकार की बुक्स पढ़ने की इच्छा रखते हैं, तो नीचे दी गई बुक्स में से अपनी आवश्यकता और इच्छानुसार बुक्स का चयन कर सकते हैं……..धन्यबाद।

सम्बंधित लेख

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

लोकप्रिय